#MNN@24X7 दरभंगा, दिनांक-15.05.24 को वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा अप्रैल माह-2024 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस केन्द्र, दरभंगा अवस्थित सभागार कक्ष में किया गया। जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक,दरभंगा/ सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ पु0 उपाधीक्षक-रक्षित/ पु0 उपाधीक्षक-यातायात/सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं दरभंगा जिला के सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए।वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा थानाबार पूर्व से लंबित कांड /अप्रैल माह में प्रतिवेदित कांड/अप्रैल माह में निष्पादित कांडों की शीर्षवार समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान कम निष्पादित करने वाले थानाध्यक्ष को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए तथा लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन हेतु कतिपय निर्देश दिए गए खासकर प्रतिवेदित कांडो से 2.5 गुना से अधिक लंबित न रहे इस संबंध में दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 75 दिनों के अंदर अनुसंधान पूर्ण कर कांडो के निष्पादन के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया। एवं SC/ST पोस्को/ सड़क दुर्घटना के कांडों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निष्पादित करने के निर्देश दिया गया। त्वरित गति से निष्पादन हेतु काण्ड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी वारंट/इश्तेहार /कुर्की को लेकर एवं विशेष/अविशेष कांडो में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त सीसीटीएनएस में अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों क्रमशः लहेरियासराय थाना के सीमा पासवान, मीनाक्षी कुमारी, पूजा कुमारी, नगर थाना के लक्ष्मी कुमारी, स्वेता कुमारी, बहादुरपुर थाना के पूजा कुमारी, उमा कुमारी, अशोक कुमार एवं महिला थाना के सुमन कुमारी एवं निशा कुमारी सिंह को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।