#MNN@24X7 दरभंगा, 10 जून, वाणिज्य कर आयुक्त-सह-सचिव बिहार, पटना के निदेश के आलोक में. माया इंटरप्राइजेज, जाले दरभंगा के विरूद्ध वाणिज्य कर विभाग, दरभंगा अंचल, दरभंगा एवं अन्वेषण ब्यूरो, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा के पदाधिकारीयों के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण/जाँच की कार्रवाई की गयी।
उन्होंने बताया कि व्यवसायी सीमेंट, रॉड, बालू, चिप्स का व्यवसाय करता है।
उक्त व्यवसाय द्वारा कई महीनों से 100 प्रतिशत आई.टी.सी. का उपभोग किया जा रहा था, परन्तु एस. जी. एस. टी. (नकद) का भुगतान नहीं किया जा रहा है, व्यवसायी को कई बार कर भुगतान करने हेतु विभाग द्वारा सम्पर्क कर सूचना दी गयी, परन्तु व्यवसायी द्वारा एस. जी. एस. टी. (नकद) का भुगतान फिर नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि व्यवसाई द्वारा लगभग 25 लाख रुपये की गड़बड़ी की गयी है, जिसके लिए 3 दिनों के अंदर कागजात समर्पित करने का निर्देश गया।
निरीक्षण दल में वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों में विवेक कुमार, कुशेश्वर राउत, संजय कुमार शामिल थे।