समस्तीपुर। सोमवार को वारिसनगर प्रखंड राजद कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओ की एक बैठक संपन्न हुई l वक्ताओं ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ने से जनता बेहाल है। आम आदमी और किसान पहले से ही आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब खाद्य सामग्री, पेट्रोल और गैस की मूल्यवृद्धि से हालात खराब हो गए हैं। गैस सिलेंडर महंगा होने से रसोई का बजट बिगड़ गया है। भाजपा ने अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य ढांचा, कानून व्यवस्था सबको बर्बाद कर रसातल में पहुंचा दिया है। बिहार में बेहद तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है l किन्तु अपराध पर काबू पाने में पुलिस विफल साबित हो रही है l सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकत्सको व जरुरी दवाओ का घोर आभाव है l किसानो को अपना आलू को कोल्ड स्टोरेज में रखवाने हेतु बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है l बिहार में चहुँ  ओर भय , भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है l
वक्ताओं ने कहा कि राजद प्रत्याशी रोमा भारती ने अपने कार्यकाल में समस्तीपुर जिला का काफी विकास किया था l जन प्रतिनिधियों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ी है l राजद प्रत्याशी रोमा भारती को पुन: विधान परिषद भेजने का काम प्रतिनिधि व कार्यकर्ता करेंगे l मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत पाग तथा माला से किया गया l इस अवसर पर उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता , समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , मोरवा विधायक रणविजय साहू , विभूतिपुर विधायक अजय कुमार , पूर्व विधायक डाo एज्या यादव , पूर्व विधायक अशोक वर्मा , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, राजद के प्रांतीय नेता अरविन्द सहनी, राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, भाकपा माले नेता फूलबाबू सिंह, भाकपा नेता रामप्रीत पासवान, राजद के वरीय नेता मदन यादव , जगदीश राय, हरिश्चन्द्र राय, अमरजीत चौधरी आदि मौजूद थे l उपरोक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l