सदर प्रखंड, अंचल, कार्यालय बना लूट भ्रष्टाचार का अड्डा माले।

भूमिहीन दलित महादलित अल्पसंख्यक समुदाय को नही मिल रहा है सरकारी घोषणा अनुसार लाभ।

भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे है सरकार। अधिकारी अशोक पासवान

दरभंगा 18 मई 2022 भाकपा माले एव खेग्रामस के वेनर तले सदर अंचल प्रखंड कार्यालय के समक्ष 17 मई 22 से जारी धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा सदर सी 0ओ 0 सदर बीडीओ के तानाशाही और गरीब विरोधी रवैया के खिलाफ गरीब भूमिहीन परिवार अपने मांगों को को लेकर कल दिनांक 17-5-2022 से ही धरना एवं प्रदर्शन कर रहे हैं गरीब मजदूर से वार्ता तक का समय नही।

अधिकारी कार्यालय में आते है हाजरी बना कर निकल जाते है अभी तक कोई भी अंचल प्रखंड प्रशासन सुधि लेना मुनासिब नही समझते है जब भी गाँव के गरीब भुमिहीन महादलित अल्पसंख्यक परिवार समस्याओ को लेकर आते है तो अधिकारी लिखित रूप से सुचना के वाद भी न तो मांग पत्र लेते है और न ही कोई अधिकारी नियुक्त होते है।

खेत ग्रामीण मज़दूर सभा के प्रखंड अध्यक्ष डोमू राम के अध्यक्षता मे सभा हूई जिसे सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह सदर मनीगाछी एरिया सचिव अशोक पासवान ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह संवेदनहीनता का परिचय दे रहे है गरीब दलित महादलित अल्पसंख्यक भुमिहीन परिवारो को माले को हल करने से भाग रही है प्रखंड अंचल अधिकारी भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे हैँ।सरकारी घोषणानुसार भुमिहीन महादलित अल्पसंख्यक समुदाय को पाॅच डीसमील वास की जमीन उपलब्ध नही कराया जा रहा है जहां लोग छपकी मे दलित अल्पसंख्यक गंगवारा अम्बेडकर नगर दलित भालपट्टी महादित महमदपूर अंधरी दुलारपूर अदलपूर मुसहरी मे वर्षो से वसे परिवार को वासगीत पर्चा निर्गत नही किया जा रहा है। जबकि जगह-जगह गरीब भुमिहीन परिवार को उजारा जा रहा है मनरेगा मे काम करने वाले अदलपूर सारामहमद भालपट्टी विजुली के लोगो का एक साल से मनरेगा का बकाया मजदूरी का भुगतान नही किया जा रहा है जबकि फेक जाॅब कार्ड धारक के जरिए कमिशन के आधार पर धरोहर भुगतान किए गए है।

भाकपा माले के युवा नेता सह इंसाफ मंच के जिला सचिव ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के बाद भी सदर प्रखंड के बीडीओ की मनमानी अंचल कार्यालय मे वास आवास मनरेगा जन वितरण वाल विकास परियोजना कार्यालय मे बिषेश जाॅच की जरूरत है विना रिश्वत का कोई काम नही होता है। राज्य कमेटी सदस्या सह महिला नेत्री शनिचरी देवी ने कही कि मोदी नीतीश सरकार मे भयंकर महगाई वेरोजगारी का बुलडोजर चलाने मे अधिकारी अग्रसर है। सभा से गाँव गरीव भुमिहीन महादलित अल्पसंख्यक समुदाय को अधिकार के लिए आर पार की लड़ाई तेज किया जाएगा।

सभा मे वार्ड सदस्य सारामहमद मो मुसतूफा, रकटू पासवान अंधरी , सकीना खातून मो लाल शहनाज खातून गौरी देवी , चन्द्र कला देवी ,रंजीत यादव विरेन्द्र यादव भोला सहनी राम बाबू पासवान बाबू पासवान जीबू पासवान फुलो देवी विनोद पासवान महावीर मंडल सहित कई लोग धरना-प्रदर्शन पर बैठे है।