मनरेगा योजना में करोड़ों का घोटाला की जांच कर कार्रवाई करे जिला प्रशासन–महावीर पोद्दार

भ्रष्टाचार और लूटतन्त्र के खिलाफ होगा अनिश्चितकालिन आमरण अनशन-फूलबाबू सिंह

पार्टी सन्गठन के विस्तार और मजबूती के लिए के लिए बनाई गई कार्य योजना-गन्गा प्रसाद पासवान

#MNN@24X7 भाकपा माले उजियार पुर प्रखंडकमिटी की बैठक आज विरनामा तुला पुस्तकालय भवन में प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान की अध्यक्षता एवं जिला सचिव प्रो उमेश कुमार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी सन्गठन और जनसंगठनों के विस्तार की जहाँ कार्य योजना बनाई गई है वहीं कार्यो का बंटवारा कर साथियों को प्रभारी बनाया गया है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 फूलबाबू सिंह, क्षेत्र संख्या 29 -पप्पू यादव एवं रेवती रमण चौधरी, क्षेत्र संख्या 30 -शन्कर प्रसाद यादव एवं चन्देश्वर सिंह, क्षेत्र संख्या 31-महावीर पोद्दार को पार्टी सन्गठन एवं जन सन्गठनो के विस्तार और मजबूती के लिए प्रभारी बनाया गया है।

जन सन्गठनो में अखिल भारतीय किसान महासभा के लिए दिलीप कुमार राय, रेवती रमण चौधरी, शन्कर प्रसाद यादव, चन्देश्वर सिंह, राम कॄपाल राय, मो उस्मान, महेश प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह। खेग्रामस के लिए फुलेन्द्र प्रसाद सिंह, विजय कुमार राम, अर्जुन दास, राम बलि सिंह, समीम मन्सूरी, विपिन पासवान। इन्क्लाबी नौजवान सभा के लिए राहुल कुमार, पप्पू यादव, तननजय प्रकाश एवं राम भरोस राय। आइसा के लिए मो फरमान, सुमन सौरभ।
इन्साफ मन्च के लिए मो फरमान, मो अलाउद्दीन, मो कमालूद्दीन, मो जाकिर एवं मो रहुफ ।एपवा के लिए फिरोजा बेगम, रिन्की देवी, बुच्ची देवी,रेणु देवी एवं विमल देवी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सभी पन्चायतो में 1000 जन सन्गठनो की सदस्यता एवं पार्टी ने प्रत्येक पन्चायतो में 20-25 नये पार्टी सदस्यों को भर्ती करने का निर्णय लिया है। पार्टी ने सभी कैडर को राजनीतिक एवं सान्गठनिक रूप से प्रशिक्षित करने के लिए अक्टूबर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय है।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी भूमि हीनो को 10 डीसमिल जमीन देने, मनरेगा में करोड़ों का घोटाला की जांच करने, हर घर नल का जल योजना में घटिया सामग्री का प्रयोग एवं करोड़ों का हेराफेरी करने, राशन की व्यापक पैमाने पर कालाबाजारी की जांच करने, आवास योजना में घूसखोरी एवं भारी अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने, सभी भूमि हीन परिवार को वासगीत पर्चा निर्गत सहित अन्य मान्गो को लेकर उजियार पुर प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालिन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने कहा कि उजियार पुर प्रखंड सहित पूरे जिले में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में में भारी लूट और अनियमितता जारी है। मनरेगा योजना में जहाँ करोड़ोंरुपये की लूट की गई है वहीं हजारों मजदूरों का लाखों रूपये मजदूरी बकाया है। आवास योजना में खुलेआम आवास सहायक एवं जन प्रतिनिधि मिलकर 15-20 हजार रुपये वसुल रहे हैं। गरीबों को घर नहीं मिल रहा है और पक्का वाले को आवास स्वीकृत किया जा रहा है। उंचे कीमतों पर एवं कम वजन के साथ न सिर्फ अनाज का वितरण किया जा ता है बल्कि राशन की कालाबाजारी की जाती है। हजारों लोग भूमि हीन है जिन्हें वासगीत पर्चा निर्गत किया जाना चाहिए।

बैठक में फूलबाबू सिंह, महावीर पोद्दार, गन्गा प्रसाद पासवान,शन्कर प्रसाद यादव, चन्देश्वर सिंह, राम बलि सिंह, दिलीप कुमार राय, समीम मन्सूरी, राहुल कुमार राय, विजय कुमार राम, अर्जुन दास, तननजय प्रकाश, फिरोजा बेगम, मो उस्मान, पप्पू यादव मो फरमान, सहित अन्य साथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये।