आज दिनांक 21.07.2022 को विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो० शिशिर कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विज्ञान संकाय के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक उनके कार्यालयी प्रकोष्ठ में संपन्न हुई। इस बैठक में पी०एच०डी० परिनियम 2017 से संबंधित विश्वविद्यालय से प्राप्त निर्देश (मेमो नं0 Ph.D. 41939-63/22 दिनांक 14.07.2022) के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

सभी सदस्यों ने इस परिनियम को विश्वविद्यालय में शोध कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक बताया तथा इसे पूर्ण रूप से लागू करने की बात कही। साथ ही संकायाध्यक्ष के द्वारा उपस्थापित सुझावों पर सभी विभागाध्यक्षों ने अपनी सहमति प्रदान की।

बैठक में वनस्पतिविमान के विभागाध्यक्ष प्रो० शहनाज जमील, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो० प्रेम मोहन मिश्रा, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो० अरूण कुमार सिंह, गणित विभागाध्यक्ष के प्रतिनिधि डा० विपुल स्नेही के साथ-साथ जन्तु विज्ञान विभाग के प्रो० एम० निहाल, प्रो0 अजय नाथ झा एवं डा० पारूल बनर्जी उपस्थित थे।