#MNN@24X7 मधुबनी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रम के वित्तीय प्रबंधन को लेकर मधुबनी जिले के जिला लेखा प्रबंधक एवं सभी प्रखंड के लेखापाल का एकदिवसीय वित्तीय समीक्षात्मक बैठक क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के आलोक में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा एवं क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक विकास रोशन की अध्यक्षता में सीएससी बहादुरपुर दरभंगा में आयोजित किया गया. जिसमें अद्यतन जो बजट के व्यय की स्थिति की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में स्थिति संतोषप्रद नहीं पाई गई. क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक विकास रोशन ने बताया रोगी कल्याण समिति एवं जन आरोग्य समिति के खातों की समीक्षा की गई जिसमें विभिन्न कमीयों को उजागर किया गया. लोकल पंजी को अद्यतन करना, बैंक रिकॉन्सिलेशन बनाना जीएसटी चालान के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया जिला लेखा प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि कमीयों को अद्यतन कराकर अधोहस्ताक्षरित को सूचित करने को निर्देशित किया गया.जिला स्तर पर सभी पीएचसी, सीएचसी को सभी कार्यक्रम जैसे मैटरनल हेल्थ, परिवार नियोजन, चाइल्ड हेल्थ, ट्यूबरक्लोसिस, संचारी रोग, गैर संचारी रोग, टीकाकरण, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ के इंसेंटिव भुगतान को लेकर निर्देश दिए गए एक सप्ताह के अंतर्गत परिवार नियोजन तथा जननी बाल सुरक्षा योजना के बैकलॉग समाप्त करने का निर्देश दिया गया
बैठक के दौरान क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा,क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक विकास रोशन, जिला लेखा प्रबंधक अभिनव सिन्हा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
11 Jun 2024