कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने उठाई लहेरिया सराय- बहेरी पथ को बाबा यात्री-नागार्जुन के नाम करने की मांग

विद्यापति सेवा संस्थान के करीब चार दशक के संघर्ष यात्रा को अब मुकाम मिल गया है। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रविवार की देर शाम संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में लोहिया चौक- लहरिया सराय टावर चौक- स्वीट होम चौक- बेता-दरभंगा स्टेशन-कटहलबाड़ी पथ के कुल 5.539 किलोमीटर सड़क का नामकरण विद्यापति मार्ग के रूप में किए जाने की घोषणा की।

मंत्री ने विद्यापति चौक पर विद्यापति मार्ग नामकरण के शिलापट्ट का अनावरण करते कहा कि शहर के वीआईपी रोड को विद्यापति मार्ग के रूप में नामाकरण करना कोई बड़ी बात नहीं है। मिथिला के विकास के लिए हर स्तर पर केंद्र में नरेंद्र मोदी एवं बिहार में नीतीश कुमार की सरकार काम कर रही है। उन्होंने पथ निर्माण के क्षेत्र में मिथिला में चल रहे विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते कहां कि आमस-दरभंगा पथ का काम तेजी से चल रहा है और सितंबर महीने में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका शुभारंभ करेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दरभंगा के लिए अद्यतन स्वीकृत पांच आरओबी के अतिरिक्त प्राप्त अन्य प्रस्ताव पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित शिलापट्ट अनावरण समारोह में जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने मिथिला की संस्कृति, संस्कार व साहित्य में कवि कोकिल महाकवि विद्यापति के रचे बसे होने का जिक्र करते कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण विद्यापति के नाम पर करने को लेकर बिहार सरकार ने अपनी भूमिका अदा कर दी है और अब वीआईपी रोड का नामकरण विद्यापति के नाम पर होने से बिहार सरकार का उनके प्रति सम्मान का भाव एक बार फिर से मुखर हुआ है।

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने मिथिला के विकास में दरभंगा महाराज के योगदान को ध्यान में रखते हुए उनके सम्मान में भी इस तरह के सम्मान जनक कदम उठाए जाने की बात रखते हुए लहेरियासराय-बहेरी पथ का नामकरण हिन्दी व मैथिली के स्वनामधन्य साहित्यकार बाबा यात्री-नागार्जुन के नाम पर करने की मंत्री के समक्ष मांग उठाई। इस पर मंत्री ने सकारात्मक पहल किए जाने का भरोसा दिलाया। सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने एनडीए सरकार में मिथिला के हुए विकास कार्यों की चर्चा करते कहा कि विद्यापति मार्ग मिथिला के विकास की राह खोलेगा। नगर विधायक संजय सरावगी ने वीआईपी रोड का नामकरण विद्यापति मार्ग के रूप में किए जाने को मिथिला वासियों के लिए सरकार की ओर से गौरवशाली सौगात बताया।

अध्यक्षीय संबोधन में श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्र ने दरभंगा शहर के वीआईपी रोड का नामकरण महाकवि विद्यापति के नाम पर करने के लिए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के प्रति आभार जताते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू व सलाहकार समिति के अध्यक्ष पं कमलाकांत झा को बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में हायाघाट के विधायक रामचंद्र प्रसाद, अली नगर के विधायक मिश्री लाल यादव, नवनिर्वाचित विधान पार्षद हरि साहनी, पूर्व विधान पार्षद प्रो दिलीप कुमार चौधरी, प्रो विनोद कुमार चौधरी पं कमलाकांत झा,एमएलएसएम कॉलेज की प्रधानाचार्य डा मंजु चतुर्वेदी आदि ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में डा टुनटुन झा, हरिश्चंद्र हरित, डा अशोक कुमार मेहता, हीरा कुमार झा, मणिकांत झा, विनोद कुमार झा, दुर्गानंद झा, डा ममता ठाकुर, डा सुषमा झा, डा श्रीपति त्रिपाठी, डा महानंद ठाकुर, डा अमलेंदु शेखर पाठक, प्रवीण कुमार झा, संतोष झा, डा उदय शंकर मिश्र, डा गणेश कांत झा, डा उदय कांत मिश्र, आशीष चौधरी, हरि किशोर चौधरी आदि उपस्थित थे।