#MNN@24X7 दरभंगा के विद्यापति सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तीसरे दिन पत्रकार के ऊपर असामाजिक तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिथिला live24 के पत्रकार वीरेंद्र प्रसाद जिस समय पत्रकारों के लॉबी में बैठे कार्यक्रम की कवरेज कर रहे थे। उसी समय एक व्यक्ति वहां बैठकर बदतमीजी करने लगा। तथा कई पत्रकारों के साथ अशिष्टता से पेश आने लगा! कभी पत्रकारों की कुर्सी पर पैर रख रहा था तो कभी कुछ। पहले तो उसे बार-बार मना किया गया मगर नहीं मानने पर उसे पत्रकार के लोबी से हटाया गया।

इस घटना के बाद वह कुछ दूर आगे जाकर खड़ा रहा. और मौका पा कर अकेले घर जा रहे पत्रकार पर 3 अपराधी पर टूट पड़े। जिसमें से एक का चेहरा सामने आया है!जिस समय अपराधी पत्रकार के साथ हाथापाई कर रहा था उस समय मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। लेकिन उसने थोड़ी दूर आगे जाकर, मौका मिलते ही तेजधार हथियार से पत्रकार के सर वार कर दिया जिससे पत्रकार का सर फट गया।

इस घटना के बाद आनन-फानन में पत्रकार को विश्वविद्यालय थाना में दिखाने के बाद डीएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया। जहां पत्रकार भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है।
इस सब के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि इतना बड़ा आयोजन और सुरक्षा की व्यवस्था तनिक भी नहीं। यह मामला दर्शाता है कि इस तरह की असावधानी कभी इस तरह के कार्यक्रम में असामाजिक तत्व भविष्य में कोई बड़ा भूचाल भी ला सकती है।