दरभंगा, 15 मार्च 2022 :- बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में बिहार विधान परिषद के 16-दरभंगा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में सभी कोषागों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गयी।


     बैठक में कार्मिक कोषांग द्वारा मतदान दल का गठन कर लेने की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीसीएलआर सदर ने बताया कि मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 24 एवं 28 मार्च को बीकेडी जिला स्कूल दरभंगा में कराया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है।
     जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निदेशित किया कि उनके मानदेय का वितरण द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान ही कर दिया जाए। महिला आईटीआई रामनगर को ब्रजगृह बनाया गया है, मतदान केंद्र सभी प्रखंड मुख्यालय में रहेगा।
       जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों से ब्रजगृह तक के रूट चार्ट सभी राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया।
       मतदान दल को प्रेक्षागृह दरभंगा से सामग्री एवं पुलिस बल एवं दंडाधिकारी के साथ डिस्पैच किया जाएगा।
        जिलाधिकारी ने बैलट पेपर की छपाई करवाने हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर देने एवं सरस्वती प्रेस कोलकाता से मतपत्र छपवा कर लाने की व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया गया।
        सभी मतदान केंद्रों का लाइव वेब कास्टिंग होगा, सभी पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति होगी एवं सभी मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
    मतपेटिका कोषांग को मतपेटिका की रंगाई, ग्रीसिंग करा लेने का निर्देश दिया गया।
उल्लेखनीय है कि मतदान 04 अप्रैल को पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक कराया जाएगा। 07 अप्रैल (गुरुवार) को महिला आईटीआई रामनगर में
मतगणना होगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, नगर आयुक्त दरभंगा नगर निगम अखिलेश प्रसाद सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर गणेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।