#MNN@24X7 समस्तीपुर, 15 जून, भीषण गर्मी में विधुत अनापूर्ति से रतजगा करने को मजबूर विवेक-विहार मुहल्लावासी एवं भाकपा माले कार्यकर्ता रविवार को कार्यपालक विधुत अभियंता का पूतला फुकेंगे। इस आशय का निर्णय शनिवार को मुहल्ला में समिति एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के संयुक्त बैठक में लिया गया।

इसकी जानकारी देते हुए विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विवेक-विहार मुहल्ला के ट्रांसफार्मर का बुश, बुश राॅड, हैंडल, एवी स्वीच, एमसीबी, केबुल आदि सभी उपकरण जला हुआ है। तार भी जर्जर है। सभी उपकरण को जुगाड़ से बाईपास कर विभाग काम चला रहा है। गर्मी के कारण अधिक लोड पड़ने से प्रतिदिन दसियों बार तार टूटने, फेज उड़ने, आग लगने, स्पार्क होने, धुंआ देने, लो एवं हाई वोल्टेज होने के कारण उपभोक्ताओं को विधुत आपूर्ति नहीं मिल पाता है। भीषण गर्मी में पंखा, कुलर तो छोड़िए पानी तक का इंतजाम नहीं हो पाता है।
2 सौ केवीए का खराब ट्रांसफार्मर हटाकर 3 सौ केवीए का लगाने, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, ट्रांसफार्मर का सभी जला एवं खराब उपकरण बदलने, तमाम जगह कवर्ड वायर लगाकर नंगा वायर हटाने आदि की मांग को विभागीय अधिकारी अनसुना करते रहे हैं। इसका फल भीषण गर्मी में जनता रतजगा कर भोग रही है।
अतएव विधुत अनापूर्ति से आक्रोशित जनता विभाग के खिलाफ 16 जून को 4 बजे से विभाग के खिलाफ प्रतिवाद प्रदर्शन करते हुए विवेक-विहार चौक विधुत कार्यपालक अभियंता का पूतला फूंककर विरोध प्रकट करेंगे।