अगस्त में “नो वोट टू बीजेपी” अभियान शुरू करेगी भाकपा माले- धीरेंद्र झा।
माले जिला कमिटी की बैठक में लिए गए आंदोल्नात्मक निर्णय।
#MNN@24X7 समस्तीपुर, 18 जुलाई, शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में मिथिलांचल प्रभारी पीबीएम मेंबर धीरेंद्र झा के पर्यवेक्षक एवं जिला सचिव उमेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक मृतक पार्टी कार्यकर्ताओं को मौन श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई।
बंदना सिंह, जीबछ पासवान, अमित कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, फूलबाबू सिंह, ललन कुमार, महावीर पोद्दार, अजय कुमार, जीबछ पासवान, प्रमिला राय, फिरोजा बेगम, अनील चौधरी, राजकुमार चौधरी, जयंत कुमार, गंगा पासवान, सत्यनारायण महतो, खुर्शीद खैर, आसिफ होदा, राजकुमार पासवान, रंजीत राम, लक्ष्मी साह, हरिकांत झा, रामचंद्र पासवान, रौशन कुमार, मनीषा कुमारी समेत अन्य जिला कमिटी सदस्यों ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किया।
बतौर पर्यवेक्षक भाकपा माले मिथिलांचल प्रभारी पीबीएम मेंबर धीरेंद्र झा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के मोदी सरकार ने अपने 9 वर्षों के शासनकाल में देश को तबाही- बर्बादी के कागार पर खड़ा कर दिया है। भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर सत्ता में आई मोदी सरकार वाशिंग पाऊडर बन गई है। भ्रष्टाचारी एवं भगोड़ा का संरक्षक बनकर संविधान को तहसनहस कर रही है। देश भाजपा के खेल को समझ गई है। विपक्षी एकता से घबराकर भाजपा उन्मादी अभियान चला रही है। अडानी- अंबानी के संरक्षण भाजपा दलित- गरीब- पिछड़ा विरोधी समेत छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, महिला के साथ विश्वासघात कर रही है। सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली संस्था रेलवे एवं बैंक को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। श्री झा ने कहा कि 2024 में देश की जनता भाजपा के टेंट- तंबू को उखाड़ फेकेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार को दलित- गरीब उजाड़ो अभियान पर रोक लगाकर चुल्हा को आधार बनाकर सही ढ़ंग से सर्वे कराकर नया वास- आवास कानून बनाना चाहिए। शिक्षकों का मांग, सभी बृद्धजनों को 3 हजार रूपये मासिक पेंशन दिया जाना चाहिए।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि जिला में भाकपा माले का तेजी से विस्तार हो रहा है। बड़े-बड़े आंदोलन में बड़ी- बड़ी गोलबंदी हो रही है। माले और मजबूत अभियान चलाकर 2024 में भाजपा को जिला से बाहर करेगी। इस अवसर पर माले नेताओं ने पार्टी को व्यापक जनता के बीच ले जाने का संकल्प लिया।
बैठक से शाखा, पंचायत एवं लोकल सम्मेलन करने, आइसा, ऐपवा, किसान महासभा के सदस्यता अभियान में तेजी लाने, आशा आंदोलन को सफल बनाने, पार्टी पत्रिका लोकयुद्ध का सदस्यता बढ़ाने, पार्टी सदस्य बनाने, नवीकरण करने समेत 28 जुलाई को शाखा स्तर पर माले के प्रथम महासचिव का० चारु मजुमदार का शहादत दिवस मनाने, 19 अगस्त को हसनपुर में शहीद का० गुणेश्वर महतो का प्रतिमा अनावरण सभा करने समेत अन्य कई आंदोलनात्मक एवं संगठनात्मक निर्णय लिया गया।