#MNN@24X7 दरभंगा, 21 सितम्बर 2022 :- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा दीपक कुमार द्वारा पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि 12 नवम्बर 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि सुलह के आधार पर निस्तारण होने वाले चयनित मुकदमा पूर्व वादों का निष्पादन संबंधित विभागों में एवं न्यायालयों में लंबित वादों का व्यवहार न्यायालय, दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल में प्री-सिटिंग/प्री-काउन्सलिंग के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिले के संबंधित विभागों/न्यायालयों में अपने वादों के निष्पादन प्री-सिटिंग/प्री-काउन्सलिंग के माध्यम से कराने हेतु पक्षकार प्री-सिटिंग/प्री-काउन्सलिंग कराके अपना मामलों का निष्पादन करा सकते हैं।
21 Sep 2022
