समस्तीपुर। गत दिनों विभूतिपुर थाना क्षेत्र में हुई दुष्कर्म की घटना की पीड़ित किशोरी से मिलने राजद की एक टीम ने समस्तीपुर सदर अस्पताल जाकर उससे मुलाकात की तथा न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया l राजद नेताओ ने कहा कि इस मामले को लेकर राजद का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के पुलिस महानिदेशक से मिल कर न्यायोचित पहल करने का आग्रह करेगा l

राजद नेताओं ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने, फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर दोषियों को सजा दिलाने , पीड़ित परिवार को समुचित सुरक्षा प्रदान करने , पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा 25 लाख रुपये मुआवजा देने व समस्तीपुर जिला में बदहाल कानून व्यवस्था को सुचारु करने की मांग किया l

मौके पर उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता , समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , मोरवा विधायक रणविजय साहू , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, प्रांतीय राजद प्रवक्ता रितु जायसवाल , राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रांतीय नेता अरविन्द सहनी, राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , भिखारी लाल सिंह , जिला राजद नेता सत्यविन्द पासवान तथा कार्यालय सचिव रोशन यादव आदि मौजूद थे l