गंगा-जमुना तहजीब के मिशाल को तोड़ना चाहती है भाजपा- आरएसएस के लोग- आइसा
दरभंगा 30 अप्रैल 2022आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव, जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने ललित नारायण मिथिला विवि को साम्प्रदायिक माहौल एक छात्र संगठन व युवा संगठन द्वारा घोलने की निंदा किया है।
आइसा नेता ने कहा कि विवि में सामाजिक संगठन, राजनीतिक संगठन व छात्र संगठनों के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन कई वर्षों से होता रहा है और इस साल भी हुआ। लेकिन भाजपा व विद्यार्थी परिषद के लोग इसे साम्प्रदायिक माहौल में घोलने की कोशिश कर रहे है। मिथिला विवि के अंदर गंगा जमुना की तहजीब रही है। लेकिन आज इसे तोड़ने की कोशिश हो रही है। जिसे छात्र संगठन आइसा कभी बर्दास्त नही करेगा।
आइसा नेताओ ने कहा कि विवि में इफ्तार पार्टी के आयोजन के बदले विद्यार्थी परिषद व युवा संगठन विवि मुख्यालय के कार्यअवधि समय में हवन व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। और विवि में साम्प्रदायिक माहौल भड़काने की कोशिश की गई। आइसा ऐसे क्रिया कलाप करने वाले विद्यार्थी परिषद व युवा मोर्चा के नेताओ पर करवाई की मांग की है।