25 मार्च को सांस्कृतिक टीम वाद्ययंत्रों के साथ घर-घर होली गायन करेगी।

समस्तीपुर, 24 मार्च, शांति व सौहार्दपूर्ण होली मनाने को लेकर विवेक-विहार मुहल्ला विकास समिति की बैठक मुहल्ला स्थित शिक्षक उमेश प्रसाद के आवास पर सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र नारायण राय की अध्यक्षता एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह के संचालन में रविवार को संपन्न हुई।

बैठक में सेवानिवृत्त सैनिक गणेश प्रसाद सिंह, शिक्षक जीतेंद्र कुमार, सेवानिवृत्त सैनिक रामबली सिंह, शिक्षक अरुण कुमार, सेवानिवृत्त एसएम पवन कुमार महतो, सेवानिवृत्त सहकारिता बैंककर्मी भागवत सदा, ईo प्रवीण कुमार, शिक्षक गणेश महतो, सेवानिवृत्त सैनिक रामसकल सिंह निराला आदि उपस्थित थे।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में सुरेंद्र नारायण राय ने कहा कि आज के भौतिकवादी दौर में जैसे-जैसे नई पीढ़ी जवान होते जा रही है, वैसे-वैसे सारे पर्व त्योहार एवं होली हुड़दंग के रूप में परिवर्तित होती जा रही है। यह पीढ़ी अपने ग्रामीण संस्कारों से अलग होकर पाश्चात्य संस्कृति का नकल करते हुए भौंडे प्रदर्शन की ओर अग्रसर होते जा रही है। ऐसी स्थिति में समाजिक कार्यकर्ताओं , बुद्धिजीवियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आगे आकर लोक-संस्कृति, लोकगीत एवं लोक परंपराओं को बचाये रखने की जरूरत है।

बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण होली मनाने, अफवाह से दूर रहने, अनहोनी एवं घटना- दुर्घटना की जानकारी प्रशासन को देने एवं होली के अवसर पर 25 मार्च को 1 बजे से वाद्ययंत्रों के साथ होली गायन टीम द्वारा घर-घर पारंपरिक होली गायन कार्यक्रम चलाने के निर्णय लिये जाने की जानकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।