कहा – भ्रम दूर करने की जरूरत

जागरुकता के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश

#MNN@24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि अंगदान से बढ़कर इस जगत में कोई बड़ा दान नहीं है। एक व्यक्ति द्वारा दान किये गए अंगों से कई जरूरतमंदों को नया जीवन मिल सकता है। ऐसे में उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार सम्भव है। सही में, अंगदान तो महादान है और सबसे बड़ा पुनीत कार्य भी है। सिर्फ इसको लेकर समाज मे व्याप्त भ्रम व भ्रान्तियों को दूर करने की जरुरत है। जन आंदोलन भी इसमें सहायक होगा।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि अंग दान के प्रति युवाओं को प्रेरित करने व जागरुक करने के लिए आदरणीय कुलाधिपति के प्रधान सचिव ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार, द्वारा राजभवन,पटना को हाल ही में लिखे पत्र को प्रेषित करते हुए विषयगत मामले में कुलपति से आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। पत्र प्राप्ति के बाद कुलपति प्रो0 पांडेय ने उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक विस्तृत कार्य योजना बनाने का भी निर्देश दिया है। वहीं, विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा ने इस निमित्त एक रोड मैप बनाने की तैयारी शुरु कर दी है।

मांग व प्रतीक्षा सूची में होगी कमी

कुलपति प्रो0 पांडेय ने कहा कि विकसित भारत मे यह भी एक बड़ी परिकल्पना है कि यहां के सभी नागरिक स्वस्थ हो लेकिन देश मे अंग विफलता लोगों के स्वास्थ्य पर संकट पैदा कर रहा है। इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि उपलब्ध अंगदाताओं और जिन रोगियों को अंग प्रत्यारोपण की दरकार है ,उसके बीच एक बड़ा अंतर है। इसलिए ऑर्गन की बढ़ती मांग और प्रतीक्षा सूची(वेटिंग लिस्ट) को कम करने के लिए देशवासियों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे अंगदान के लिए आगे आएं और अंग विफलता से पिड़ीत लोगों में एक नए जीवन की आस जगाएं।

नोटो के पोर्टल पर करा सकते हैं पंजीयन

बहुत बार ऐसा देखा गया है कि बहुत लोग अंग दान करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसको लेकर वैधानिक व व्यवहारिक औपचारिकताओं के बारे में जानकारी नहीं रहने के कारण वे दान नही कर पाते हैं। इसके लिए भारत सरकार की पहल ‘ आयुष्मान भव ‘के तहत राष्ट्रीय अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण संगठन (नेशनल ऑर्गन एन्ड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन) यानी नोटो के वेब पोर्टल पर जाकर अंगदान की प्रतिज्ञा के लिए पंजीयन कराया जा सकता है। पंजीकरण व अंगदान से सम्बंधित सभी जानकारी व भ्रम दूर करने के लिए नोटो के टॉल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1800114770 पर भी संपर्क किया जा सकता है।