सेवानिवृत्त सहायक पुस्तकाध्यक्ष राम शंकर शर्मा के असामयिक निधन पर पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभागार में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने सेवानिवृत्त सहायक पुस्तकाध्यक्ष, केन्द्रीय पुस्तकालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दिनांक 3 सितंबर, 2022 को हुए असामयिक निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।

ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय राम शंकर शर्मा की नियुक्ति 4 दिसंबर, 1973 को सहायक पुस्तकाध्यक्ष के रूप में हुई थी, जबकि वे 31 दिसंबर, 2001 को सेवानिवृत्त हुए थे।

शोक प्रस्ताव पढते हुए कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने कहा कि स्वर्गीय शर्मा ने अपने सेवाकाल में सफलतापूर्वक अपने सभी दायित्वों को मर्यादित रूप से निर्वाहन करते रहे हुए अपनी सेवा अवधि में चरित्रवान, समर्पित, ईमानदार एवं कुशल पुस्तकालय कर्मी के रूप में जाने जाते रहे। वे उनकी मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के कारण हमेशा विश्वविद्यालय में अत्यंत ही सर्वप्रिय एवं सराहनीय रहे। पुस्तकालय के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे सेवा अवधि में करते रहे।

कुलसचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार की यह शोकसभा उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करती है तथा ईश्वर से प्रार्थना करती है कि उनके दिवंगत आत्मा को परम शांति प्रदान करें तथा उनके शोक संतप्त परिवार को असहनीय वेदना सहने की शक्ति प्रदान करें।

शोकसभा में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखकर स्व. शर्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।