दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना परिसर में मोहर्रम और सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।इस बैठक में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के विभिन्न लोगों ने भाग लिया। बैठक में थाना प्रभारी, विभिन्न वार्डों के पार्षद, एवं दरभंगा मोहर्रम कमेटी के सचिव एवं कोषाध्यक्ष एवं थाना क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया। इस बैठक में मोहर्रम को लेकर और अंतिम सोमवारी को लेकर बहुत सी जानकारियां भी दी गई।
वहीं थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि जिन अखाड़ों के पास पुराना लाइसेंस है, उसी लाइसेंस के अनुसार उसी रूट चार्ट के अनुसार चला जाएगा। साथ ही सभी मुहर्रम कमेटी को 15 लोगों की टीम बनाने का आदेश भी दिया गया। इस टीम का काम निगरानी समिति देखना रहेगा। साथ ही टीम का आधार कार्ड एवं फोटो थाना में जमा होगा जिससे की थाना कभी भी उनसे संपर्क कर सकते हैं।
03 Aug 2022