दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना में पदस्थापित तीन पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्त आज हुई। जिसको पाग और चादर से सम्मानित करते हुए बधाई भी दी गई। ये तीनों लोग अपने सेवा काल में पूरी निष्ठा पूर्वक काम करते थे। आज तक इनके विरूद्ध कोई शिकायत नहीं आयी। इन तीनों पुलिसकर्मी का नाम है मणिकांत राय, अरुण कुमार और नारायण ठाकुर। ये तीनों आज विश्वविद्यालय थाना से सेवानिवृत्त हुए हैं।
01 May 2022
