कार्यक्रम में 2 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर कुलपति का विभाग द्वारा होगा सम्मान तथा दो पुस्तकों का होगा विमोचन।

विभागाध्यक्ष प्रो अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में समारोह आयोजन की तैयारी की हुई समीक्षा बैठक।

#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के तत्त्वावधान में दिनांक 22 सितंबर, 2022 को पूर्वाह्न 11:30 बजे से प्रबंधन भवन में व्यवसाय प्रशासन में नामांकित 2022- 24 सत्र के सभी छात्रों का दीक्षारंभ समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 2 वर्षों का कार्यकाल पूरा करने के उपलक्ष्य में कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

समारोह की तैयारी की समीक्षा के उद्देश्य स्नातकोत्तर वाणिज्य विभागाध्यक्ष सह व्यवसाय प्रशासन के निदेशक प्रो अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें प्रो हरे कृष्ण सिंह, डा दिवाकर झा, डा आई डी प्रसाद, डा संजय कुमार झा, डा संजय कुमार ठाकुर, श्याम कुमार, आशीष कुमार झा, रोशन कुमार तथा आशीष कुमार सहित विभाग के सभी शिक्षक तथा विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

विभागाध्यक्ष प्रो अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सम्मानित अतिथि प्रति- कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा तथा वित्तीय परामर्श कैलाश राम उपस्थित होंगे। वहीं वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो बी बी एल दास की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विभाग द्वारा संपादित ‘ई-कॉमर्स : चैलेंज एंड अपॉर्चुनिटी’ तथा ‘रूलर डेवलपमेंट इन कंटेंपरेरी इंडिया’ नामक पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। समारोह में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के अलावे व्यवसाय प्रबंधन के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहेंगे।