बचाव के बताए उपाय

#MNN@24X7 दरभंगा,, स्थानीय अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मंगलवार की दोपहर संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य भवन की पहली मंजिल पर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया। कुलसचिव प्रो0 ब्रजेशपति त्रिपाठी कार्यालय के सामने विभाग के कर्मियों ने आग लगाकर फिर अपने आप को बचाते हुए उसे बुझाने की तरकीब बतायी।अग्निशमन के कर्मियों ने आग लगने व भूकम्प जैसी प्राकृतिक विपदाओं की घड़ी में किस तरह सूझ-बूझ से बचाव किया जाय, इस पर फोकस करते हुए कई उपाय सुझाए। विभागीय कर्मियों ने मॉक ड्रिल को सफल बताया। वहीं कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय से भी अग्निशमन कर्मियों ने शिष्टाचार भेंट की और आपदाओं से बचने के लिए पहले से ही व्यवस्था दुरुस्त रखने का आग्रह किया। मौके पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी व कर्मी जुट गए थे।