#MNN@24X7 दरभंगा, कल 28 फरवरी 2024 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वनस्पतिशास्त्र विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर निबंध और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एमएस सी के छात्र छात्राएं शामिल हुए। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता वनस्पतिशास्त्र की अध्यक्षा डॉ. सविता वर्मा ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन किया और डा.सीवी रमन पर प्रकाश डाला। निबंध और क्विज प्रतियोगिता का बखूबी संचालन वनस्पतिशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ख्वाजा सलाउद्दीन और डॉ. अंकित कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. सलाउद्दीन ने क्विज प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे और इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

डॉ. सिंह ने प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को बेहतर निबंध लिखने के लिए प्रोत्साहन किया। वरीय शिक्षक डॉ. गजेंद्र प्रसाद ने भी सभी प्रतिभागियों को बेहतर करने का आह्नान किया। अंत में सभी विजेताओं को वनस्पति शास्त्र के विभागध्यक्ष के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया।