ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में नामांकित तृतीय सेमेस्टर, सत्र 2020-22 के सभी छात्र- छात्राओं की द्वितीय आंतरिक परीक्षा दिनांक 12 से 14 जुलाई, 2022 के बीच विभाग में दिन के 11:00 से 12:00 बजे तथा 12:30 से 1:30 बजे के बीच दो पालियों में संचालित होगी।

उक्त आशय की पुष्टि करते हुए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित छात्र परीक्षा के दिन पूर्वाह्न 10:30 बजे तक विभाग में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। विशेष जानकारी के लिए छात्र अपने विभाग का सूचना पट्ट देखेंगे अथवा विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं।