दरभंगा ।विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ कवीश्वर ठाकुर का निधन हो गया है।डाॅ ठाकुर मानस मर्मज्ञ थे।अहिल्या स्थान और गौतम कुंड को रामायण सर्किट से जुड़वाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

वे एक समर्पित शिक्षक और लोकप्रिय वक्ता थे।महाविद्यालयों के अंगभूतीकरण के आन्दोलनों में उनकी सक्रिय सहभागिता थी।अहियारी निवासी डाॅ ठाकुर की विद्वत्ता सम्पूर्ण मिथिलांचल में समादृत थी।उनकी मृत्यु से मिथिला की अपार बौद्धिक क्षति हुई है।