*रक्तदान करके आप दूसरे की जान बचाते हैं* डॉ दिलीप चौधरी
*रक्तदान वर्ष में कम से कम 3 बार जरूर करना चाहिए* डॉ आरजू
दरभंगा:- विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मिथिला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस दरभंगा में रक्तदान शिविर लगाकर यह संदेश दिया है कि इससे बेहतर कार्य और बेहतर काम कुछ नहीं हो सकता है। रक्तदान करके आप दूसरे की जान को बचाते हैं। यह बातें डॉ दिलीप चौधरी प्रधानाचार्य चंद्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय ने मुख्य अतिथि के रुप में आज अल हिलाल अस्पताल के प्रांगण में रक्तदान शिविर में कहा।
डॉक्टर दिलीप ने कहा के मिथिला इंस्टिट्यूट के साथ मैं हमेशा से खड़ा था, खड़ा हूं एवं खड़ा रहूंगा। विशिष्ट अतिथि डॉ अमजद हयात बर्क जिला सहकारिता पदाधिकारी दरभंगा ने कहा कि आप इस वहम से दूर रहें के रक्तदान करने से हमारे शरीर में कमजोरी होती है। बलके रक्तदान करने से हमारे शरीर में नई कोशिकाएं बनती है एवं इससे हृदय मजबूत रहता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ मोहम्मद हयात उल्ला खान निर्देशक डॉ हलीम होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने कहा कि आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर इस रक्तदान समारोह में शपथ लें के जनता को रक्तदान करने के लिए एवं इसके फायदे बताने के लिए गांव गांव शहर शहर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
रक्तदान शुरू होने से पहले मिथिलांचल के संस्कृति के अनुसार सारे अतिथियों को पाग, शाल एवं मोमेंटो से संस्था के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत किया गया। कुल 31 छात्र छात्रा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा रक्तदान किया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए मिथिला इंस्टिट्यूट के चेयरमैन एवं अल हिलाल अस्पताल के निर्देशक डॉ अहमद नसीम आरजू ने सभी आए हुए अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं संस्था के कर्मचारियों को इस पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की अब हम लोग अगले वर्ष भी इस तरह का कार्य करेंगे।
इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रीजनल ब्लड बैंक दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल दरभंगा का बहुत बड़ा योगदान है। यह बातें मंच का संचालक निर्देशक शाहिद अतहर अधिवक्ता ने कहा एवं सभी लोगों के साथ-साथ अल हिलाल हस्पताल, ऑर्बिट डायग्नोस्टिक लैब, आर ऐ एजुकेशनल कंसलटेंट एवं द प्रचार फ्लेक्स प्रिंट का भरपूर योगदान मिलने पर इनको धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।