आज राणा मार्केट जी.एन.गंज स्थित शुभ विवाह भवन में धर्म रक्षा निधि समर्पण समापन समारोह सह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन जिला मंत्री अभय मिश्रा के नेतृत्व में और जिला अध्यक्ष डॉ गिरिश नन्दन लाल , उपाध्यक्ष श्री मनीष राज सिंह , नगर अध्यक्ष श्री रतीश जी के साथ मिलकर प्रांत मंत्री श्री राजकिशोर सिंह जी एवं प्रांत उपाध्यक्ष श्री शशि नाथ दास जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।


तत्पश्चात सेवा प्रमुख संजीव जी रिंकू झा , विनोद महासेठ , उमेश राऊत , सुशांत चटर्जी , राजीव प्रकाश जी , विजय देव , हेमन्त जी , स्वेता मिश्रा , काजल झा दुर्गा वाहिनी हेमचंद्र जी कृष्णा जी , सचिन जी , रितेश जी इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता एवं अधिकारियों के साथ बैठक एवं कार्यक्रम विजय महामंत्र के उद्घोष से प्रारंभ हुआ । धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम पर बौद्धिक आदरणीय प्रांत मंत्री जी ने दिया उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अपने धर्म के लिए हजारों साल से बलिदान देते आए हैं आज हम सभी उन्हें याद करते हुए अपने समाज को एकजुट करने का काम करें । आदरणीय प्रांत उपाध्यक्ष शशि नाथ दास जी ने भी इस कार्यक्रम पर अपना विचार व्यक्त किया ।
धर्म रक्षा निधि समर्पण समापन समारोह सह होली मिलन उत्सव के समापन जिला मंत्री अभय मिश्रा ने आगामी कार्यक्रम हिंदू नववर्ष कार्यक्रम के तैयारी हेतु सभी को जुटजाने का आह्वान किया और अंत में सभी उपस्थित लोगों को कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया ।
आज श्री रितेश सिंह जी को बहादुरपुर का प्रखण्ड संयोजक का दायित्व और श्री सतीश जी को नगर सह संयोजक का दायित्व दिया गया ।