#MNN@24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशिनाथ झा के कार्यकाल में इजाफा होने से तमाम कर्मी गदगद हैं। मंगलवार को उन्हें सम्मानित करने का सिलसिला जारी रहा। 19 सितम्बर उनके कार्यकाल का आखिरी दिन था। दो दिन पूर्व ही राजभवन ने अगले आदेश या फिर कुलपति की नई नियुक्ति होने तक उनके कार्य करने की अधिसूचना जारी कर देने से उहापोह की स्थिति पर भी विराम लग गया है।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि प्रोवीसी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने पाग चादर व फूलमाला पहनाकर कुलपति का सम्मान किया तथा कार्यकाल बढ़ाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महामहिम के प्रति भी आभार जताया। मौके पर कुलानुशासक डॉ श्रीपति त्रिपाठी, धर्मशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार झा, डी आर टू डॉ सुनील कुमार झा, बजट पदाधिकारी डॉ पवन कुमार झा ने भी कुलपति को सम्मानित किया।

इसी क्रम में संस्कृत विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह ने भी पुष्पगुच्छ से कुलपति का सम्मान किया तथा महामहिम के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर कर्मचारी नेता डॉ अनिल कुमार झा, डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा, सुशील कुमार झा, गोपाल उपाध्याय,विनोद ठाकुर,लाल पाठक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।वहीं दूसरी ओर, कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप में सीनेटर पंकज मोहन झा व कर्मचारी नेता अभिमन्यु कुमार सिंह समेत अन्य कर्मियों ने पाग चादर व माला पहनाकर कुलपति का अभिवादन किया।