#MNN@24X7 दरभंगा। आज,5 नवंबर, मिथिला विकास संघ के तत्वावधान में वैद्यनाथ मिश्र यात्री’ नागार्जुन ‘की पुण्यतिथि के अवसर पर कामेश्वर नगर स्थित उनकी प्रतिमा पर सबों ने बारी बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इसके साथ ही संकल्प सभा भी आयोजित की गई।

सभा की अध्यक्षता सुजीत कुमार आचार्य ने की,इसके पश्चात सभा को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव मो सागिर नज्म गुड्डू ने कहा की बाबा नागार्जुन अपनी रचनाओं में मानव जीवन के सच को निर्भीकतापूर्वक चित्रण करते थे।इस क्रम में वो सत्ता और विपक्ष की भी परवाह नहीं करते थे। इसी क्रम में दिनेश गंगानी ने उन्हें मिथिला का गौरव बताया, जबकि सरफराज अनवर ने उन्हें प्रतिरोध की संस्कृति का कवि बताते हुए कहा कि वह हमेशा शोषित पीड़ित की आवाज बन कर खड़े रहते थे।

छात्र नेता शरद सिंह ने कहा कि बाबा का नाम अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर है,साथ ही दीपक झा ने कहा कि उनकी रचना जन-जन से जुड़ाव रखने वाला है। युवा नेता मोहम्मद नजीउल्लाह, पवन कुमार शांडिल्य,मोहम्मद जावेद ,सुजीत कुमार पासवान ,चंद्रशेखर झा आदि ने भी उन्हें अपने विचारो से श्रद्धांजलि अर्पित की।