फर्जी बिजली बिल देकर आर्थिक शोषण करते हैं पदाधिकारी एवं कर्मचारी–फुलेन्द्र प्रसाद सिंह
निर्वाध 24 घन्टे हो बिजली आपूर्ति अन्यथा होगा उग्र आन्दोलन–गन्गा प्रसाद पासवान
#MNN@24X7 उजियारपुर 31मई, भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में आज भगवान पुर देसुआ ग्राम सुधार चौक पर बिजली विभाग के एस डी ओ का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा लखिन्द्र दास की अध्यक्षता में किया गया है।
शट-डाउन के नाम पर 2-3 घन्टे बिजली चोरी करना बन्द करने, निर्वाध 24 घन्टे बिजली आपूर्ति करने, उपभोक्ताओं को फर्जी बिजली बिल देकर आर्थिक शोषण रोकने, डढिया मुरियारो पन्चायत को विरनामा चैता फीडर से जोड़ने, मुरियारो के वार्ड नंबर 14 में 100 क्यूबिक का नया ट्रांसफार्मर लगाने ,कई महिनों से अन्गार डिहुली पन्चायत के वार्ड नं-14 में जले कॄषि ट्रांसफार्मर को बदलने सहित अन्य मान्गो को लेकर बिजली विभाग के एस डी ओ का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि 15 -16 दिनों से लगातार बिजली विभाग 2-3 धन्टे प्रतिदिन शट-डाउन के नाम पर इस भीषण गर्मी में बिजली की चोरी कर कम्पनी लाखों रुपये की अवैध कमाई कर रही है जिसे आम उपभोक्ता जहाँ काफी परेशान होते हैं वहीं छात्रों की पढाई वाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि 24 घन्टे निर्वाध बिजली आपूर्ति करने के बदले मात्र 15-16 घन्टे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को फर्जी बिजली बिल देकर आर्थिक शोषण लगातार जारी है।
उन्होंने कहा कि मुरियारो पन्चायत के वार्ड नं 13-14 में मात्र एक ट्रांसफार्मर के चलते अत्यधिक लोड के कारण लो वोल्टेज का सामना करना पड़ता है जिससे न नल जल का सन्चालन हो पाता है और न ही पन्खा और बल्ब जलता है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 14 में 100 क्यूबिक का नया ट्रांसफार्मर लगाई जाय। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण करीब 60 प्रतिशत उपभोक्ताओं को फर्जी बिजली बिल देकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है।
सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि हमारी सभी मान्गो को पूरा 15 दिनों के अन्दर नहीं किया जाता है तो भाकपा माले उग्र आन्दोलन करेगी।
सभा तननजय प्रकाश के आलवे महावीर दास, पप्पू पासवान, मॄतुन्जय प्रकाश, शन्कर दास, राम प्रित सहनी, राज कुमार सदा, रोहित पासवान, प्रदीप राय, शन्कर राय, सीताराम महतो, प्रेमलाल महतो, हरिहर सदा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।