कार्यक्रम के संबोधित करते हुए विभाग संयोजक सुमित सिंह ने कहा की विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी थर्ड सेमेस्टर एवं स्नातक तृतीय खंड के छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम में बार बार हो रही गड़बड़ी में सुधार को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा के द्वारा वीसी का पुतला दहन पश्चात ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया की अतिशीघ्र छात्रों को सात अंक तक ग्रेस अंक देकर पास कर दिया जाएगा।
जिला संयोजक उत्सव प्राशर ने कहा कि बार बार विश्वविद्यालय की लापरवाही की वजह से परिणामों में त्रुटि होने से साल भर छात्र विश्वविद्यालय का चक्कर लगाते रह जाते है जिस वजह से उनकी अपनी पढ़ाई बाधित होती है। इस तरह के समस्या को अतिशीघ्र निदान की जरूरत है।
इस कार्यक्रम में नगर मंत्री सूरज ठाकुर, हरिओम झा, नगर सह मंत्री अमित शुक्ला, आशुतोष गौरव, नीतीश झा, कौशल कुमार, वागीश कुमार, आनंद कुमार, मोहन सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित थे।