#MNN@24X7 दरभंगा,

वरीय पुलिस अधीक्षक , दरभंगा के दिशा निर्देशन में मध्य निषेध को प्रभावी बनाने हेतु एवं आगामी लोकसभा आम चुनाव -2024, ईद एवं रामनवमी को स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु अवैध नशीले पदार्थ के निर्माण बिक्री भंडारण परिवहन के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत कल दिनांक 08.04.2024 को दरभंगा जिला के बिरौल अनुमंडल के घनश्यामपुर थाना के थाना अध्यक्ष को दिवा गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि दिलीप यादव पे0 मुक्ति यादव लक्ष्मी महतो ग्राम पुनहद थाना घनश्यामपुर जिला दरभंगा ने सिसौनी मोड़ के पास एक खेत में अवैध शराब का भंडारण किए हुए हैं और बिक्री करते हैं।

इस सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया तो छापेमारी के क्रम में 180 ml का 625 बोतल(फ्रूटी) ऑफिसर चॉइस कुल 112 लीटर विदेशी शराब के साथ दिलीप यादव पे0 मुक्ति यादव ग्राम पुनहद थाना घनश्यामपुर जिला दरभंगा को गिरफ्तार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

वही दूसरी तरफ कुशेश्वर स्थान थाना के थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर कु स्थान थाना अन्तर्गत मनोरीपुर वाली सड़क पर एक टेम्पु से 4 बोरा मे 205 बोतल विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 84.75 लीटर बरामद कर चालक मुकेश यादव पिता दुखन यादव सकिन समैला थाना कु स्थान जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है।अग्रिम करवाई की जा रही है।