दरभंगा। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है इस बीच शराब को एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने के क्रम में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी बुधवार को लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम पोलो मैदान में रखी गई। जिसमें दरभंगा के अलावा आसपास के जिलों के लोगों ने पहुंचकर इस नीलामी में भाग लिया। जब्त किए गए वाहनों की नीलामी के बारे में जानकारी देते हुए सुदेश्वर लाल, इंस्पेक्टर, मद्दनिषेध विभाग,दरभंगा ने बताया के वाहनों के नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों ने बताया भाग लेने से पहले सभी प्रक्रियाओं को पूरी करनी होती है जिसके बाद इसमें भाग लिया जाता है वही वाहनों के मूल राशि के 25% राशि पूर्व में जमा करनी होती है आधार कार्ड पेन कार्ड सहित चरित्र प्रमाण पत्र की छाया प्रति लगाई गई जानकारी देते हुए वाहन नीलामी में भाग ले रहे लोगो ने बताया की कोई शुल्क निर्धारित नहीं होती है।

वाहन नीलामी में भाग लेने वाले मिंटू खाटू ने बताया इसमें दो पहिया वाहनों से लेकर चार पहिया और बड़े वाहनों की नीलामी लगाई गई थी जिसमें हम लोगों ने भाग लिया अंतिम गोरी लगाने वाले व्यक्ति की गाड़ी हो जाती है निर्धारित राशि के 25% जमा करने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाती है और वाहन दे दी जाती है