दरभंगा शहर में इन दिनों शराब माफिया कारोबार को कायम रखने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं प्रशासन भी उनकी हर चाल का उचित जबाब भी दे रही है। आज ही शराब कारोबारी का दिखा अनोखा हथकंडा,वहीं पुलिस ने भी छापेमारी के लिए कीचड़ से भरे पोखरे में उतर कर किया, भारी मात्रा में शराब की खेप ज़ब्त।
दरभंगा पुलिस के द्वारा इन दिनों शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में आज क़ादीराबाद के वार्ड 12 में राम सेवक यादव के घर के ठीक पीछे आलूवा पोखर से 16 बोड़ा शराब ज़ब्त किया गया है। वही ltf की टीम को सूचना मिली थी की अलूवा पोखर में कई बोड़ा नेपाली शराब को पानी में छिपा कर रखा गया है। इसी सूचना के आधार पर Ltf की टीम ने पोखर में घुस कर वहाँ से नेपाली शराब को ज़ब्त किया है।
21 May 2022
