दरभंगा, 07 फरवरी 2022  :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित बिहार इंटरमीडिएट (सैद्धांतिक) परीक्षा 2022 के 07 फरवरी 2022 को पाँचवे दिन की परीक्षा, दरभंगा जिला के कुल 54 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
दरभंगा में सम्पन्न बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रहा।
प्रथम पाली की परीक्षा में विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान विषय में आवंटित कुल 6,961 परीक्षार्थी में से 6,826 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 135 अनुपस्थिति रहे। वहीं द्वितीय पाली में कला संकाय के राजनीति शास्त्र विषय में आवंटित कुल 13,030 परीक्षार्थी में से 12,719 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 311 अनुपस्थित रहे तथा वाणिज्य संकाय के व्यवसायिक अध्ययन विषय में आवंटित कुल 6,419 परीक्षार्थी में से 6,247 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 172 अनुपस्थित रहे।
इसके साथ ही आवंटित 26,410 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 25,792 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 618 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।