#MNN@24X7 दरभंगा। 15 मई, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए विद्यालय पहुंचने का समय प्रातः 6 बजे पहुंचने की अनिवार्यता पर आइसा ने सवाल खड़ा किया है।
आइसा राज्य सह सचिव शम्स तबरेज़ ने कहा कि शिक्षा विभाग का यह तुगलकी फरमान शिक्षकों के अधिकारों का हनन है। विशेषकर ससमय न पहुंचने पर वेतन रोकने की नीति बहुत निंदनीय है। इस निर्णय की व्यवहारिकता पर पुनर्विचार करना होगा। अधिकांश शिक्षकों के घर विद्यालय से दूर हैं, सुदूर क्षेत्रों में यातायात के साधनों की कमी है। एसी कमरों में बैठकर शिक्षकों के जीवन पर निर्णय सुनाने वाले पदाधिकारियों को इन व्यवहारिक दिक्कतों पर विचार करना होगा। इसलिए हम शिक्षा विभाग, बिहार सरकार से यह मांग करते हैं कि विद्यालय पहुंचने के समय को बढ़ाकर सुबह 7 बजे किया जाए।