आज गुरुवार को प्रखंड संसाधन केन्द्र समस्तीपुर के सभागार में प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया l शिक्षक नियोजन 2019-20 के छठे चरण में कुल 42 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया l जिसमे वर्ग 06 से 08 के लिए 19 जबकि वर्ग 01 से 05 के लिए 23 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि नियुक्ति के लिये जो शिक्षक आज उपस्थित हुये है उनके लिये यह यादगर पल है , जिसको वे कभी भी भूल नही पायेगें। नवनियुक्त शिक्षक की यह जिम्मेदारी है कि वह दिये गये दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें और पठन-पाठन के कार्य में रूचि लेकर बच्चों को शिक्षित करें। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि उम्मीद है सभी नियुक्ति पत्र प्राप्त शिक्षक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे। साथ ही मूल विद्यालय में योगदान देने के बाद समय से विद्यालय पहुंचने व समय से जाने का निर्देश दिए l नवनियुक्त शिक्षकों ने बताया कि नियोजन पत्र मिलने के बाद मूल विद्यालय में योगदान देकर पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख समीना खातून तथा संचालन प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने की l


मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , जिला पंचायत राज पदाधिकारी खगेन्द्र मोहन , प्रमुख समीना खातून , उप प्रमुख राजेश कुमार, स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, समाजसेवी मोo जुम्मन, प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार तथा प्रखंड के पदाधिकारीगण मौजूद थे l