निकाली गई जागरूकता रथ।

साइकिल रैली के साथ कई कार्यक्रम आयोजित।

#MNN@24X7 दरभंगा, 10 जुलाई, शिक्षा विभाग द्वारा 10 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक चलाए जा रहे प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान 2023 का आगाज आज दरभंगा, समाहरणालय परिसर से नामांकन रथ निकाल कर किया गया। जागरूकता रथ को जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया गया।
   
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि यह रथ 30 जुलाई तक जिले के विभिन्न प्रखण्डों के विभिन्न ग्रामों में लोगों को अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में करवाने का संदेश देगा।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिले के अनेक प्रखण्डों के स्कूलों द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया है तथा शिक्षा विभाग के टोला सेवकों द्वारा नामांकन हेतु गाँव-गाँव में नामांकन पत्र का वितरण किया जा रहा है।