दरभंगा। दरभंगा शहर के शोभन बायपास रोड पर अपराधियों ने एक युवक पर कई राउंड गोली चला कर उसे जान से मार दिया।

यह खबर दरभंगा शहर के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभन बायपास रोड की है। जहां कुछ देर पहले अज्ञात अपराधियों द्वारा मोहम्मद शमशाद नामक व्यक्ति पर कई राउंड गोली चला कर उसे जान से मार दिया गया। वही बताया जा रहा है कि पिता मोहम्मद इंजाहिर आलम का पुत्र मोहम्मद शमशाद जो की केवटी का निवासी हैं। उसे अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। वही मौके पर सिमरी थाना के गश्ती दल के द्वारा आनन-फानन में घायल व्यक्ति को डीएमसीएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।

दरभंगा शहर में लगातार हो रहे इन घटनाओं से शहर वासियों में एक खौफ सा बैठ गया है। इस घटना के कारण का खुलासा अब जांच के बाद ही पता लग पायेगा।