शिवहर- एसपी की बड़ी कार्रवाई, श्यामपुर में पैट्रोल पंप लूटपाट मामला, नकली हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, अपराधी के पास से लुटा हुआ 15,700 रुपया, दो मोबाइल, 5 मोटरसाइकिल, नकली बंदूक, एक चाकू, एक मास्टर की, एसपी अनन्त कुमार राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी, मौके पर श्यामपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव, पु०अ०नि० चंदन कुमार व अन्य मौजूद।