#MNN@24X7 दरभंगा। राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर, दरभंगा के द्वारा श्यामा नाम धुन नवाह यज्ञ संकीर्तन कार्यक्रम के अवसर पर श्यामा माई मंदिर के परिसर में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया है। इसका उद्घाटन माननीय विधायक श्री संजय सरावगी, श्री राजीव रौशन , जिलाधिकारी दरभंगा एवं प्राचार्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर श्री संजय सरावगी ने कहा की आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर से जनमानस को आयुर्वेदिक चिकित्सा से आरोग्य लाभ प्राप्त होगा। श्री राजीव रौशन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आम जनों की रूचि आयुर्वेदिक चिकित्सा की ओर बढ़ी है। प्राचार्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद की सराहना करते उन्होंने कहा की इनके सार्थक प्रयास से दरभंगा वासियों को आयुर्वेदिक चिकित्सा का भरपूर लाभ मिल रहा है। इस शिविर के आयोजन से आयुर्वेद के माध्यम से आम जनों को चिकित्सा लाभ प्राप्त के साथ- साथ भारतीय चिकित्सा प्रति आयुर्वेद के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी।

प्रो. दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि वर्तमान समय में कामेश्वर सिंह आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कामेश्वर नगर में दिन प्रतिदिन आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रति लोगों के रुझान बढ़ी है‌। रोगियों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। इस वर्ष कॉलेज की मान्यता प्राप्त हो जाने पर शैक्षणिक कार्यक्रम भी शुरू हो जाएगा। डॉ मनीष कुमार आलोक एवं डॉ दिनेश कुमार के द्वारा रोगियों की जांच एवं परामर्श दिया गया।

डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि आज के शिविर में श्वास,पेट, जोड़ के दर्द के रोगियों ने अधिक संख्या में आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श लिया। यह शिविर 12 नवंबर से प्रारंभ होकर 21 नवंबर तक नियमित रूप से प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक चलाई जाएगी।