जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने सभी सीएससी को कार्य मे तेजी लाने का दिया निर्देश
54 हज़ार निबंधित कामगारों का बनना है कार्ड
चार माह में बने केवल 500 कार्ड
दरभंगा. 28 अप्रैल. जिला में निबंधित श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया धीमा चल रहा है. विभिन्न प्रखंडों में कामन सर्विस सेंटर को आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसे लेकर विभाग की ओर से लिस्ट सुर्पूद करने के बावजूद सीएससी शिथिलता बरत रहा है. वहीं प्रखंडों में लोगों के जागरूकता के लिये बैनर पोस्टर भी दिया गया है, लेकिन उनका कार्य संतोषप्रद नहीं है. बता दें कि विभाग की ओर से दिये गये लक्ष्य के अनुसार 54888 कामगारों को कार्ड बनाना है, लेकिन विगत चार माह में केवल पांच सौ कार्ड ही बन पाया है. इस संबंध में डीपीसी बिरेन्द्र राम ने सभी सीएससी को अधिक से अधिक निबंधित श्रमिकों का कार्ड बनाने को लेकर चिठ्ठी लिखी है. वहीं श्रम अधीक्षक के साथ कई बार बैठक भी कर चुके हैं., लेकिन अभी तक आशातीत परिणाम सामने नहीं आया है. विदित हो कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये सभी सीएससी के साथ कांट्रेट हो चुका है. मालूम हो कि जिला मे कुल 27 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
भीएलइ को दिया गया निर्देश
बीते दो फरवरी को प्रखंड कार्यालय परिसर तारडीह प्रखंड एवं कार्यालय परिसर अलीनगर में श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत पंजीकृत मजदूरों की आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी स्थाई काउंटर का उद्घाटन किया गया था, जिसमें श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ वीरेंद्र कुमार, समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इसके तहत संबंधित कॉमन सर्विस सेंटर के भीएलइ को कार्ड बनाने के लिये निर्देशित किया गया था, लेकिन भीएलइ की लापरवाही के कारण लक्ष्य के अनुरूप सफलता नहीं मिल पा रहा है. प्रबंधक ने सभी सीएससी को कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
कार्ड बनाने के लिये कागजात जरूरी
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये सभी निबंधित मजदूरों को लेबर कार्ड, राशन कार्ड या प्रधानमंत्री हितग्राही पत्र एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा. कहा कि प्रचार प्रसार के लिये जगह- जगह बैनर व पोस्ट लगाये गये हैं, ताकि आमजन को इसकी जानकारी दी जा सके. कहा कि सभी कॉमन कॉमन सर्विस सेंटर में भी श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत निबंधित मजदूरों के आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. इस अभियान को सफल करने के लिये जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है. प्रबंधक ने जनप्रतिनिधियों एवं निबंधित मजदूरों को अधिक से अधिक कार्ड बनाने की अपील की. कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को निबंधित अस्पताल में पांच लाख तक का नि:शुल्क उपचार का प्रावधान है.