#MNN@24X7 दरभंगा, 20 जून, “श्रम विभाग श्रमिकों के द्वार”कार्यक्रम के तहत श्रम संसाधन विभाग के द्वारा सभी जिलों को प्रत्येक माह में जिले के किसी एक प्रखंड में श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय मेगा कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया गया है, जिसके आलोक में जून माह में दरभंगा सदर प्रखंड के 09 पंचायतों में 26 जून 2023 (सोमवार) को मेगा कैंप का आयोजन किया जायेगा।
श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा बताया गया कि चयनित दरभंगा सदर प्रखंड के 09 विभिन्न पंचायतों में अलग-अलग श्रम प्रवर्तन पदाधिकारीयों के द्वारा कैंप का आयोजन किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिले में 09 श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उपलब्ध हैं, जिसकी वजह से दरभंगा सदर प्रखंड के 09 पंचायतों का चयन किया गया है, अमित कुमार कश्यप श्र०प्रo पदा०, अतिहर पंचायत, दिलीप कुमार, श्र० प्र० पदा०, बिजुली पंचायत, विष्णुधर शर्मा, श्र० प्र०पदा०, खरुआ पंचायत, किशोर कुमार झा, श्र०प्र० पदा०, खुटवारा पंचायत, मनीष कुमार, श्रoप्र०पदा०, लोआम, पंचायत, लक्ष्मण कुमार झा श्र०प्र०पदा०, मुरिया पंचायत, मोहन कुमार, श्र०प्र०पदा०, धोई पंचायत,बमबम कुमार, श्र०प्र०पदा०, सोनकी पंचायत एवं शुभम, श्र०प्र०पदा०, नैनाघाट पंचायत में कैंप का आयोजन करेंगे।
श्रम अधीक्षक के द्वारा सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने आवंटित पंचायतों में इस मेगा कैंप के पूर्व कम से कम एक बार भ्रमण कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के स्थानीय पंचायतों कर्मियों तथा विभिन्न मजदूर संगठनों के स्थानीय प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें इस मेगा कैंप की पूर्व सूचना देंगे तथा उनकी सहभागिता हेतु उनसे अनुरोध कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
श्रम अधीक्षक के द्वारा सीएससी के जिला प्रबंधक एवं जिला समन्वयक को दरभंगा सदर प्रखंड के चयनित नौ पंचायतों में 26 जून को दो VLEs को कंप्यूटर सिस्टम के साथ कैंप स्थल पर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है, ताकि उक्त कैंप में ही ई-श्रम कार्ड, लेबर कार्ड निबंधन एवं नवीकरण एवं बोर्ड की योजनाओं से संबंधित आवेदन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री मानधन योजना से संबंधित योजना आदि का आवेदन ऑनलाइन कराया जा सके तथा यथासंभव निबंधन प्रमाण पत्रों का वितरण भी उक्त कैंप में अपराह्न में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में करा दिया जाए।
उक्त कैंप में वहां उपस्थित पंचायतों के सभी जनप्रतिनिधियों, यूनियन के प्रतिनिधियों, पंचायत कर्मियों एवं जनता को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही सभी योजनाओं यथा-बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधन (लेबर कार्ड) एवं नवीकरण तथा बोर्ड द्वारा संचालित 16 योजनाओं की विस्तृत जानकारी,बिहार शताब्दी असंगठित कार्ड क्षेत्र कामगार शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2005, ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन,प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उपकर संग्रह, निर्माण स्थलों पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी उपाय आदि की विस्तृत जानकारी दें तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित बुकलेट, पम्पलेट आदि का वितरण करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचे तथा अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सके।
श्रम अधीक्षक के द्वारा सभी लोगों को इस मेगा कैंप के सफल संचालन हेतु जन जागरूकता फैलाने एवं अधिक से अधिक श्रमिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अनुरोध किया गया।