#MNN@24X7 दरभंगा कल दिनांक 13 सितंबर 2023 को संगीत एवं नाट्य विभाग,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,कामेश्वरनगर दरभंगा एवं स्पीक मैके के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम में कर्नाटक(भारत) के बहुचर्चित बांसुरी वादक पंडित प्रवीण गोडखिंडी जी एवं पटना(बिहार) के तबलावादक पंडित मिथिलेश कुमार झा जी का आगमन हुआ।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई।
तत्पश्चात विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पम नारायण ने मुख्य अतिथि एवं कलाकारों का स्वागत किया।उसके बाद विभाग की ओर से सरस्वती वंदना के साथ शास्त्रीय कार्यक्रम का आगाज़ हुआ और फिर मुख्य कलाकार पंडित प्रवीण गोडखिंडी जी के बांसुरी वादन ने प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी सुधि श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।मध्य लय त्रिताल में राग वृंदावनी सारंग की प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। रागोपरांत विशेष आग्रह पर पंडित गोडखिंडी जी ने पहाड़ी धुन बजाकर सभी को संगीत रूपी समुद्र में गोते लगाने का सुअवसर दिया।तबले पर संगत कर रहे थे भारत के जाने–माने तबला वादक पंडित मिथिलेश कुमार झा।बांसुरी की प्रत्येक तान और तिहाई के साथ तबले की हर थाप दर्शकों की तालियां बटोर रही थीं।
प्रस्तुति के साथ–साथ पंडित गोडखिंडी जी ने बांसुरी और संगीत की बारीकियों को भी छात्र–छात्राओं के साथ साझा किया और साथ ही वाद्य एवं वादन की तकनीकियों पर विस्तृत चर्चा की सबका मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम के उपरांत विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पम नारायण ने पुष्पगुच्छ, पाग एवं अंगवस्त्र देकर कलाकारों का सम्मान किया।मंच संचालन की जिम्मेदारी विभाग के छात्र ऋषभ कश्यप और विशाल तिवारी ने निभाई।