#MNN24x7आज दिनांक 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर संविधान दिवस समारोह का आयोजन दरभंगा थियोसॉफिकल लॉज केएम टैंक ,लहेरियासराय में संपन्न हुई ।इस मौके पर बोलते हुए राजद जिलाध्यक्ष श्री उमेश रायने बताया कि भारत का संविधान सिर्फ सरकार के लिए ही नहीं बल्कि समाज और परिवार के लिए भी उपयोगी है हमारा जीवन चर्या संविधान की भावना के अनुकूल होनी चाहिए। भारत का संविधान इंसान इंसान के बीच भेदभाव खत्म करते हुए महापुरुषों के विचारों पर अमल करते हुए मानवता और समाज के कल्याण के लिए काम करती है इसलिए भारत का संविधान किसी भी धार्मिक पुस्तकों से ज्यादा पवित्र हैl
अमरनाथ मिश्र ने बताया कि थियोसॉफिकल सोसायटी द्वारा शुरू किया गया वर्ल्ड ब्रदर हुड की भावना को भारत के संविधान में स्वीकार कर थियोसोफिकल संस्था के विचारों पर मुहर लगा दी है ।अन्य वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा दौर में कुछ शरारती और देश विरोधी समाज विरोधी लोग संविधान विरोधी माहौल पैदा कर रहे हैं ।ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है ।अन्य वक्ताओं ने संविधान और लोकतंत्र के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा प्रकट की संविधान की आत्मा धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करने के लिए इस बात पर जोर दिया
गया कि भारत का संविधान मानवता को जोड़ने और वंचितों को इंसाफ दिलाने वाला हैl
अधिवक्ता विजय कुमार भगत ने बताया कि भारत का संविधान रिवॉल्यूशनरी है और शासन सत्ता में बैठे लोग कंजरवेटिव है इसलिए संविधान पर खतरा मंडरा रहा है और उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज में संविधान पाठ का घर-घर आयोजन होना चाहिए संविधान की जानकारी हर एक नागरिक को मिलनी चाहिए उन्होंने सरकार से भी मांग की कि हाई स्कूल और कॉलेजों में एक पेपर भारत का संविधान अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाना चाहिए ताकि भारत के नागरिक अपने हक अधिकार को जान सके ।
लॉज के अध्यक्ष उमेश राय ने सभी लोगों के साथ मिल कर संविधान का पाठ कर अपने जीवन में उतारने का संकल्प दुहराया ।
कार्यक्रम में की अध्यक्षता बन्धु दिनेश साफी ने किया । कार्यक्रम में सर्व श्री अमरनाथ मिश्र, राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष यासमीन खातुन , भारती कुमारी , लक्ष्मणेश्वर सिंह पप्पू, शिक्षक नेता शम्भू यादव ,विजय कुमार भगत अधिवक्ता , सिंहवाडा राजद प्रखंड अध्यक्ष वशी अहमद वाशिद, बन्धु राम रामवृक्ष यादव, प्रमोद कुमार यादव आदि वक्ताओं ने संविधान दिवस के कार्यक्रम में भाग लिये ।