दरभंगा । 2 अप्रैल 2022 कला जगत की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती, उत्तर बिहार प्रान्त के दरभंगा इकाई द्वारा 2 अप्रैल (शनिवार) को श्याम मंदिर परिसर, कामेश्वर नगर, दरभंगा में “नवांकुर” भारतीय नव वर्ष स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । उपस्थित अतिथि श्री शशिनाथ झा, कुलपति कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, श्री श्रीपति त्रिपाठी, कुलानुशासक कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, नैना पाठक, डिप्टी कलक्टर दरभंगा, डॉ. सुभाष सिंह, उपाध्यक्ष संस्कार भारती उत्तर बिहार प्रान्त, राकेश झा, मंत्री संस्कार भारती उत्तर बिहार प्रांत एवं सुचित्रा सुमन, कार्यकारी जिला अध्यक्ष दरभंगा, संस्कार भारती उत्तर बिहार ने दीप प्रज्वलन और ध्येय गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया । तद्पश्चात वेद ध्वनि और प्रणव कुमार मिश्रा- ऋषव कुमार मिश्रा भ्राता द्वय के शंख वादन के साथ स्थानीय बाल कलाकारों की प्रस्तुति आरंभ की गई । जिसमें नटराज डांस एकेडमी के तन्वी कर्ण ने एकल नृत्य, सृष्टि फाउंडेशन के बच्चों ने नव दुर्गा समूह नृत्य, डांस फीवर के गोलू एवं आनंद ने तांडव नृत्य, स्टाईल ऑफ डांस के दिव्यनाथ महाराज ने नचारी, नृत्यार्पण नूपुर कला आश्रम के बच्चों ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी । संस्कार भारती द्वारा आयोजित एवं कुल 36 बच्चों के द्वारा प्रदर्शित “नवांकुर” भारतीय नव वर्ष स्वागत समारोह का उद्देश्य नई पीढ़ी को आपने भारतीय संस्कृति के साथ जोड़ना एवं इसे संरक्षित संवर्धित करना था ताकि भारतीय सांस्कृतिक वट वृक्ष की जड़ों को नई पीढ़ी अनंत समय तक अपने श्रम से सिंचित करता रहे । डॉ ए डी एन सिंह, अजय लाल सुमन, डॉ जय शंकर झा, बिपिन मिश्र, कैलाश चंद्र झा, नृत्य गुरु जे पी पाठक , डॉ उपासना सिंह , राम विनोद ठाकुर , राकेश कुमार सिंह, पंकज झा, शशि कुमार, डॉ आमोद झा आदि शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से इन नैनिहालों का उत्साहवर्धन किया ।
02 Apr 2022