#MNN@24X7 दरभंगा, बहुत ही सुनहरा मौका है। इसे हाथ से न जाने दें।अगर आपको संस्कृत में रुचि है और इसे शिद्दत से आप सीखना चाहते हैं तो विलम्ब मत कीजिये। संस्कृत विश्वविद्यालय के नए परीक्षा भवन जाइये और वहाँ लगी पुस्तक प्रदर्शनी से संस्कृत की किताबें खरीद लाइये। वह भी बेहद कम दामों पर। यह सुविधा 17 जून तक रहेगी।
संस्कृत भारती द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में बच्चों से लेकर बड़ों के लिए संस्कृत की रुचिकर करीब डेढ़ सौ तरह की पुस्तकें लगाई गई है। इस पर्दशनी में वर्णमाला सीखने , पत्र, पत्रिकाएं, उपन्यासों के साथ साथ व्याकरण व शास्त्रीय ग्रन्थों को सरल तरीके से पढ़ने व पढ़ाने सम्बन्धी किताबों को जगह दी गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि संस्कृत भारती व संस्कृत विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आवासीय संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग में आज शुक्रवार को दूसरे दिन शिविर विन्दुओं का अभ्यास कराया गया। डॉ रामसेवक झा के संयोजन में नए परीक्षा भवन में संचालित वर्ग में आदर्श शिविर संचालन के विभिन्न बिंदुओं से प्रशिक्षुओं को अवगत कराया गया।
प्रशिक्षकों में डॉ चन्द्र माधव सिंह, डॉ वीर सनातन पूर्णेन्दु, डॉ सुधीर कुमार, डॉ त्रिलोक झा,गोपाल कृष्ण,श्रवण कुमार, रिद्धि कुमारी, अर्चना कुमारी, मनोज कुमार शामिल रहे। एनएसएस पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार झा भोजन व्यवस्था में जुटे रहे। छविलाल ने भी सहयोग किया।