व्याख्यान देने वालों में मिथिला व जेपी विश्वविद्यालय के भी रहेंगे विद्वान।
प्रो0 सुरेश्वर झा का भी होगा विशिष्ट व्याख्यान।
#MNN@24X7 दरभंगा, अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में बुधवार अपराह्न एक विशिष्ट व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी व एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में चार विशिष्ट विद्वानों ने अपनी भागीदारी की सहमति दी है जिसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के मैथिली विभाग के अध्यक्ष प्रो0 अशोक कुमार मेहता ,सीएम कालेज दरभंगा के प्रधानाचार्य सह उर्दू के विद्वान प्रो0 मुस्ताक अहमद तथा जेपी विश्वविद्यालय छपरा के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो0 उदय शंकर ओझा व संस्कृत विश्वविद्यालय के व्याकरण विभाग के वरीय प्रध्यापक प्रो0 सुरेश्वर झा शामिल हैं। कार्यक्रम ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित होगा।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति प्रो0 एलएन0 पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित व्याख्यानमाला कार्यक्रम में प्रतिकुलपति प्रो0 सिद्धार्थ शंकर सिंह विषय प्रवर्तन कराएंगे। अतिथियों का स्वागत सीसीडीसी डॉ दिनेश झा तथा धन्यवाद ज्ञापन विकास पदाधिकारी व अंग्रेजी के विद्वान डॉ पवन कुमार झा करेंगे। व्याकरण विभाग की सहायक प्राचार्या डॉ साधना शर्मा के संचालन में होने वाले इस कार्यक्रम में डॉ ध्रुव मिश्र मंगला चरण प्रस्तुत करेंगे।