सङक का निर्माण कार्य नहीं होने पर करेंगे 22अगस्त से आमरण अनशन–राम बाबू कुमार

छात्र-छात्राओं का विद्यालय आना जाना है बन्द-किशलय झा

उजियारपुर 3 अगस्त, आज भाकपा माले कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के द्वारा सन्युक्त रूप से प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के नेतृत्व में सङक एवं आर सी सी नाला निर्माण के लिए सङक पर धरना दिया। धरना का कार्य कर्म रेवाड़ी ढाला भूषण चौक से चैता जाने वाली सङक पर विरनामा सुपौल पन्चायत के वार्ड नं 06 पर किया गया।

विदित हो कि गत विधान सभा चुनाव से पहले अक्टूबर 2020 में स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता द्वारा रेवाड़ी ढाला से रेवाड़ी गाँव होते हुए चैता तक जाने वाली करीब 06 किलोमीटर सङक का मरम्मति कार्य का शिलान्यास किया गया था जो करीब ढाई बर्ष बीतने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। स्थिति यह है कि यह सङक पूरी तौर पर जहाँ ध्वस्त हो चुका है वहीं सुपौल ग्राम के वार्ड नंबर 04-06 में मामूली बर्षा के पानी से ही सङक झील में तब्दील हो चुका है।

तीन-चार पन्चायत को जोड़ने वाली इस सङक से हजारों लोगों का जहाँ आवाजाही प्रति दिन होता है वहीं सैकड़ों छोटी बङी वाहन प्रतिदिन गुजरता है जिसमें दर्जनों वाहन और पैदल चलने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इस सङक में दो-दो फीट के लम्बे चौरे गढे बने हुए हैं जिनमें पानी भरा है।

स्थिति यह है कि इस बर्बाद हो चुके सङक से छात्र एवं छात्राएँ विद्यालय भी आना जाना बन्द कर दिया है। दलित महादलित से लेकर सवर्ण समाज नारकीय जीवन जीने को विवश है समय रहते हो चुके जल जमाव की निकासी एवं वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया गया तो महामारी फैलने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। दुर्भाग्य है कि पन्चायत प्रतिनिधि से लेकर विधायक सांसद तक लोगों की सुधि लेना उचित नहीं समझ रहे हैं।

भाकपा माले ने जिला समाहर्ता महोदय समस्तीपुर से मांग किया है कि फर्जी शिलान्यास की जांच कर कार्रवाई किया जाय। रेवाड़ी ढाला भूषण चौक से सुपौल ग्राम,रेवाड़ी होते हुए चैता तक सङक का अविलम्ब निर्माण कराया जाय एवं सङक किनारे आर सी सी नाला निर्माण कराया जाय। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य अविलंब शूरू नहीं किया गया तो 22 अगस्त 2022 से उपरोक्त मान्गो को लेकर अनिश्चितकालिन आमरण अनशन शुरू किया जायेगा।

कार्यक्रम में सुरेश झा, किशलय झा, निर्धन शर्मा, रतीश चन्द्र झा, राम बालक झा, उज्जवल झा, प्रेम झा, अरूण राम, शिव चन्द्र राय, सुमन कुमार, राम बाबू कुमार, राज कुमार दास, योगेन्द्र झा, मुरारी झा,रूद्र कान्त झा, राजेन्द्र महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।