#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 12 सितंबर,ताजपुर के फतेहपुर वार्ड-4 निवासी अवनीश कुमार सिंह की पत्नी/सरायरंजन प्लस टू हाई स्कूल की शिक्षिका बन्दना कुमारी जो मुसरीघरारी में सड़क हादसे में घायल हुईं थी, पटना ले जाने के क्रम में सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, शंकर महतो, महिला नेत्री बंदना सिंह ने घटना को दुखद बताते हुए मृतिका को श्रद्धांजलि दी है।
विदित हो कि फतेहपुरबाला वार्ड-4 निवासी रामप्रीत सिंह की बड़ी पुतोह व अवनीश कुमार सिंह (कातिब) की पत्नी वंदना कुमारी (40) जो सरायरंजन प्लस टू हाई स्कूल की शिक्षिका थी। सोमवार की शाम स्कूल से घर वापस लौटने के क्रम में मुसरीघरारी में भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतिका अपने पिछे एक पुत्र अमृतांशु को छोड़ गई। परिजनों ने बताया कि मृतिका का अंतिम संस्कार मंगलवार को गंगा किनारे पहलेजा घाट पर किया जाएगा।